केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा में मनाया गया विश्व बाघ दिवस udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी बाघों की घटती आबादी पर विराम लगाने और उनके संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा में शुक्रवार को विश्व बाघ दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को बाघों के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई । शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि और धीरज के पर्याय इस शानदार जीव के बारे में रोचक तथ्य बताए गए । अपने उद्बोधन में प्राचार्य रवींद्र कुमार ने बच्चों को बताया कि दुनिया भर में बाघों की संख्या निरंतर घटते जाने के कारण पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन बढ़ता जा रहा है । अवैध शिकार की वजह से बाघों की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी समाप्त हो चुकी है । 1970 से बाघों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद बाघों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। इस वर्ष बाघ दिवस की थीम है बाघों की आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए भारत में प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया है । आज आवश्यकता इस बात की है कि बाघों के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए और जो संगठन एवं लोग बाघों की रक्षा के लिए कार्य करते हैं उनका प्रोत्साहन एवं सम्मान किया जाए । कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित मनोज वर्मा, लक्ष्मी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, सुनील कुमार चेजारा, ताराचंद योगी आदि शिक्षक मौजूद रहे ।