किशोरपुरा में गिरदावर पटवारी ने तहसीलदार के आदेशों की चार बार की हवेलना काश्तकार परेशान मौके पर लड़ाई झगड़ा होने की संभावना
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में पिछले काफी समय से खातेदार अपनी भूमि पर कास्त करवाने के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार की ओर से मौके पर खातेदार की भूमि में कास्त करवाने के लिए गिरदावर पटवारी व पुलिस इमदाद लेकर खातेदार को कास्त करवाने के लिए आदेश किए हैं।लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही पीड़ित खातेदार जगदीश प्रसाद सैनी किशोरपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं के खर्चे पर एक बार पुलिस इमदाद लेकर चंवरा हल्का पटवारघर पहुंचे जहां गिरदावर व पटवारियों ने 2 घंटे तक इंतजार करवाने के
बाद पुलिस प्रशासन वापस चला गया और पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा आना हो तो आओ अन्यथा हमें और भी काम है। और पटवारघर से एक बार गए और खातेदार की भूमि पर विरोधी महेश कुमार को आदि भूमि पर कास्त करवा दी। वहीं दूसरी तरफ आदि भूमि पर खातेदार जगदीश प्रसाद सैनी को कास्त करवा दी शेष भूमि पर मिट्टी का ढोला बाड़ तारबंदी को तोड़ दी भूमि काश्तकार नहीं करने दी। जिसके बाद भूमि खातेदार जगदीश प्रसाद सैनी ने जिला कलेक्टर शिकायत भेजकर निवेदन किया जिस पर जिला कलेक्टर ने उदयपुरवाटी एसडीएम को आदेश किए हुए एसडीएम ने तहसीलदार को आदेश दिए तहसीलदार के आदेश पर 4 लोगों की टीम बनाकर मौके पर भेजी।
जिसमें दो गिरदावर दो पटवारी शामिल थे। इस दौरान गिरदावर छीतमल चंवरा रामेश्वरलाल गिरदावर गुड़ा, हल्का पटवारी रामसिंह किशोरपुरा, देवराज मीणा वाघोली पटवारी को आदेशित करते हुए पुलिस इमदाद लेकर खातेदार की भूमि पर कास्त करवाने के आदेश दिए लेकिन टीम में शामिल 4 लोगों में से केवल दो ही लोग रामेश्वर लाल गिरदावर, पटवारी देव देवराज मीणा वाघोली, 10 जुलाई को काश्तकार की भूमि में कास्त करवाने के आदेश दिए थे। लेकिन मौके पर छीतमल गिरदावर हल्का पटवारी रामसिंह नहीं पहुंचने के चलते खातेदार की भूमि में कास्त नहीं हो
पाई जिस पर खातेदार पिछले 2 महीने से लगातार प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। जिसमें निचले स्तर पर टीम में शामिल अधिकारी कर्मचारी मामले में लीपापोती कर रहे हैं।जिससे खातेदार परेशान हैं। और खेती कास्त करने का समय बीता जा रहा है। और मौके पर किसी प्रकार की कोई कास्त नहीं होने के चलते विवाद होने की संभावना बनी हुई है। महेश कुमार की ओर से खातेदार जगदीश प्रसाद सैनी को लगातार धमकियों पर धमकियां दी जा रही है।