कर्नल बैंसला व देवा गुर्जर को दी भेरूघाट में श्रद्धांजलि
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के भेरु घाट में सोमवार को गुर्जर समाज के महानायक कर्नल बैंसला व समाज के उभरते सितारे देवा गुर्जर को समाज के सैकड़ों लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी देव सेना के पदाधिकारियों ने देवा गुर्जर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की वही कर्नल बैंसला गुर्जर समाज का कोहिनूर तथा गुर्जर समाज आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उदयपुरवाटी में कर्नल बैंसला की प्रतिमा का बड़ा स्मारक बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान देवसेना जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर नरेश खटाना शिवा खटाना रोशन नेवरी रोहिताश रोहित डोई रणवीर आसकरण सरपंच प्रतिनिधि कोट मनोज गुर्जर राजेश खटाना कमलेश गुर्जर संदीप गुर्जर रोहिताश गुर्जर सुरेश गुर्जर धनावता सहित अनेक लोग मौजूद थे।