करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन jhunjhunu udaipurwati news
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती सिंगनोर गांव में रविवार को 11हजार केवी के झूलते तारों पर राष्ट्रीय पक्षी फसने से करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने करंट की चपेट में आकर नीचे गिरते मौर को देखकर जाकर बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन राष्ट्रीय पक्षी बच नहीं पाया। जिस पर नाराज ग्रामीणों ने मोर के शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया गौरव राम कुल्हरी पूर्व विधायक गाड़ी चालक सुरेश ने बताया कि गांव में शनि मंदिर के पास 11 केवी बिजली की लाइन के झूलते तारों में मौर फस गया जिससे तारों में टकराने से आग लग गई। गनीमत यह रही 11000 केवी की लाइन टकराने से टूट कर नीचे नहीं गिरे और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वहीं ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी इस लाइन में मौर फस कर मौत के शिकार हो चुके हैं। बिजली विभाग को नीचे झूलते तारों के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।धरने में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी शामिल हुए वही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी धरने में हरीराम कुमावत शंकरलाल मुण्ड भवर नाथ योगी महावीर मनमोहन लाल जयसिंह कुमावत रतनलाल राजेंद्र सिंह ओमप्रकाश सहित अनेक लोग काफी मौजूद थे
राष्ट्रीय पक्षी का सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
स्थानीय गांव के लोगों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने लोगों ने काफी नाराजगी जताई और राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया