ककराना में सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक हुई आयोजित udaipurwati news jhunjhunu
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के ककराना ग्राम पंचायत में सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक आयोजित की गई वही ककराना गांव के अंबेडकर भवन में बैठक का आयोजन किया गया वहीं बैठक की अध्यक्षता झीनाराम चांवरिया द्वारा की गई।इस दौरान समाज की दिशा व दशा पर चिंतन किया गया वहीं लोगों को ज्यादा से ज्यादा सामाजिक जन जागृति मंच के माध्यम से लोगों में समाज के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्र में आए दिन हो रहे एससी एसटी के मामलों में सामाजिक जन जागृति मंच की ओर से किए गए विरोध के बाद एससी एसटी के मुकदमों में बिना भेदभाव के जांच पड़ताल की जा रही है।कार्यक्रम में सामाजिक जन जागृति मंच के संयोजक पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह डॉ. भगवान सिंह मीणा राजीव गोरा पूर्व जिला परिषद सदस्य पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोड़ी पूर्व सरपंच प्रभुदयाल केड़ अध्यापक बनवारी लाल मीणा गिरदावर हीरालाल मदन लाल मेघवाल ताराचंद राकेश मीणा ओमप्रकाश दौलतराम बजावा सुमेर सिंह गणपतराम अध्यापक एडवोकेट हंसराज कबीर विजेंद्र भीम प्रेमी अमित राधेश्याम संदीप जयराम हरीकिशन बजरंग सिंह सत्यपाल सोहनलाल मांगू राम इस दौरान मंच संचालन ग्यारसीलाल जिनोलिया ने किया सहित अनेक लोग मौजूद थे।