ककराणा गांव में बिना खातेदारों की सहमति के गलत तरीके से जमीन नाम करवाने का मामला दर्ज
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के ककराणा ग्राम पंचायत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है दरअसल मामला यह है बिना खातेदारों की सहमति के द्वितीय भू प्रबंधन के अधिकारियों से सांठगांठ कर पूर्व सरपंच नंदकिशोर महाजन ने भूमि अपने नाम करवा ली जबकि सभी भाई अपने अपने हिस्से की भूमि पर काबिज है लेकिन पूर्व सरपंच नंदकिशोर महाजन ने गलत तरीके से सन 1983 से 1988 तक उपसरपंच व 1988 से1991तक रहे सरपंच के पद के दौरान भूमि को बिना दस्तावेज के आधार पर दितीय भू प्रबंधन अधिकारियों से सांठगांठ कर भूमि को अपने नाम करवा ली। जिसका खुलासा गत 3 साल पहले हुआ दरअसल पूर्व सरपंच नंदकिशोर महाजन के भाई सांवरमल महाजन ने भूमि का अंत काल खुलाने के लिए गए तो पता चला की भूमि पूर्व सरपंच नंदकिशोर महाजन के नाम से दर्ज है।
इस दरमियान पूर्व सरपंच के दो भाई 3 साल के द्वार दुरुस्त करने की उम्मीद में केसरदेव आसकरण की मृत्यु हो गई ।जिसके बाद सांवरमल महाजन ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूर्व सरपंच नंद किशोर महाजन के खिलाफ गुड्डा थाने में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद गलत तरीके से कूट रचित दस्तावेज के आधार पर भूमि अपने नाम बिना खातेदारों की सहमति के कर ली जिसके बाद सांवरमल महाजन ने गुढ़ागौड़जी थाने में गलत तरीके से बिना खातेदारों की सहमति के कूट रचित दस्तावेज के आधार पर भूमि नाम करने का मामला दर्ज कराया जिस पर मामला दर्ज होने के 4 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई हालांकि जांच करते अधिकारी की ओर से पीड़ित परिवार को ही धमकियां दी जा रही है वहीं दूसरी ओर मामले में एफआर लगाने की बात के ही जारी है जिस पर पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग करते हुए जल्द से जल्द मामले में दोषी अधिकारी व गलत तरीके से भूमि नाम करवाने वाले नंदकिशोर महाजन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सांवरमल महाजन ने बताया कि पिछले 50 साल से सभी भाई अपने अपने हिस्से की भूमि में काबिज होकर रह रहे हैं।ओर सांवरमल अग्रवाल के नाम से बिजली व पानी का कनेक्शन व अन्य दस्तावेज मौके के मौजूद है लेकिन गलत तरीके से उसके भाई ने सभी खातेदारों की बिना समिति के संपूर्ण भूमि को अपने नाम करवा लिया जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया।
गुढ़ागौड़जी थाने में सांवरमल महाजन ने पूर्व सरपंच नंदकिशोर महाजन के खिलाफ धोखाधड़ी कर जालसाजी से खातेदारों की भूमि अपने नाम कराने का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर गुढ़ागौड़जी पुलिस की ओर से जांच करता पुलिस अधिकारी ने मामले में 4 महीने बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं किया। कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते पीड़ित परिवार का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि 420 मामले मे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन जांच करता पुलिस अधिकारी ने भी मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया।
पूर्व सरपंच नंद किशोर महाजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुढ़ा गोरजी थाने में मामला दर्ज करवाया गया लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते पीड़ित परिवार में भी आक्रोश है। वही मामला दर्ज होने के 4 महीने बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।