एसी एसटी समुदाय के लोगों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी कस्बे के शाकंभरी गेट पुलिस थाने से एससी एसटी अल्पसंख्यक के लोगों की आक्रोश रैली निकाली गई जिसके माध्यम से गांधीवादी तरीके से मौन तरीके से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां सामाजिक जन जागृति मंच कमेटी की ओर से विरोध करते हुए डिप्टी के अधीन आने वाले पुलिस थानों में एससी एसटी के मामलों में एफआर लगाने वाले सरकार के पुलिस के आला अधिकारियों को पद से हटाने व मामलों में निष्पक्ष जांच की जाए।
sc-st समाज के लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है। साथ ही एससी एसटी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार जुलम को लेकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है जिसके चलते पुलिस अति संवेदनशील प्रकरणों में गंभीरता नहीं दिखा रही है।और मामलों में एफ आर लगा रही है जिसको लेकर समाज के लोगों ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह डॉ.भगवान सिंह मीणा पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोडी पूर्व सरपंच अर्जुन लाल वर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बडी़वाल,पूर्व सरपंच प्रभूदयाल केड़ खटीक समाज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद असवाल एडवोकेट हंसराज कबीर लोकेश राठी बनवारी लाल मीणा गिरधारी लाल कनवा नेहरू वाल्मीकि विजेंद्र भीम प्रेमी शीशराम कुड़ाराम प्रभु दयाल ओम प्रकाश विनोद दीपचंद फूलचंद संदीप कुलदीप मुकेश अमित रिया रोहिताश विकास मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
7 मार्च को होगा सांकेतिक एक दिवसीय धरना आने वाली 7 मार्च को उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर sc-st अल्पसंख्यक के लोग एक दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे और sc-st अल्पसंख्यक के लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग करेंगे वही sc-st समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आए दिन हो रहे अत्याचारों को लोगों में भारी आक्रोश है
गांधीवादी तरीके से दिया गया ज्ञापन Sc-st समुदाय के लोगों ने गांधीवादी तरीके से शाकंभरी गेट से जयपुर रोड पर उपखंड कार्यालय में पहुंचकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
आरटीआई रिपोर्ट में हुआ खुलासा नवलगढ़ डीवाईएसपी ऑफिस से आरटीआई के तहत मांगी गई थी सूचना मे हुआ खुलासा खुलासे में नवलगढ़ डीवाईएसपी के अधीन आने वाले पुलिस थाने नवलगढ़ उदयपुरवाटी गुढ़ा गोरजी मुकुंदगढ़ में एससी-एसटी समुदाय के लोगों की ओर से करवाए गए मुकदमे में जांच करते हुए। अधिकांश मामलों में एफआर लगा दी। 4 थानों में सन 2020 से आज तक 79 मामले दर्ज हुए जिनमें 56 मामलों में एफआर लगा दी। बाकी मामले पेंडिंग पड़े हैं जिससे लोगों में आक्रोश है। पीड़ित लोगों को राज्य सरकार की ओर से कानून के तहत दिया जाने वाला मुआवजा भी नहीं दिया गया।