एलआइसी अभिकर्ताओं ने हड़ताल कर मनाया अभिकर्ता विश्राम दिवस jhunjhunu news
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में भारतीय जीवन बीमा निगम उदयपुरवाटी के सेटेलाइट शाखा के बाहर समस्त अभिकर्ताओं ने मनोहरलाल सैनी, मंगलचंद कुमावत,रविश कुमार स्वामी,भवानी सिंह के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार करतें हुए हड़ताल रखी। एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के समर्थन में अभिकर्ता विश्राम दिवस के रूप में हड़ताल रखी। अभिकर्ताओं ने बीमा धारकों का बोनस बढ़ाने, अभिकर्ता बदलने के नियम कि वापसी, अभिकर्ता मेडिक्लेम प्रिमियम कम करने,लोन पर ब्याज कम करने सहित अनेक मांगे रखी गई। इस दौरान महावीर प्रसाद सैनी,कैलाश चंद शर्मा, फुलचंद सैनी,सुमेर सिंह,सुशील शर्मा,विकास कुमावत, शिवपाल सैनी,सतीश कुमार आदि सहित अनेक अभिकर्ता उपस्थित रहे।