उदयपुरवाटी

ऊर्जा मंत्री डिस्कॉम प्रबंधन एसओजी सब मौन टेक्निकल हेल्पर की आधी अधूरी परीक्षा पर फैसला ले कौन

रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167

प्रदेश की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों टेक्निकल हेल्पर तृतीय के 1512 पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा डेढ माह से आधी अधूरी रह गई, 27 अगस्त को दूसरे चरण (मुख्य) की ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के 9 जिलों में 58 केंद्रो पर हुई थी जिसमे एजेंसी जयपुर डिस्कॉम है
27 अगस्त को परीक्षा के दौरान 5 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर हैंग, बायोमैट्रिक सिस्टम नही चलने ,टेक्निकल खामियां आदि की वजह से परीक्षा पूरी सम्पन नही हो पाई थी,इसके साथ ही प्रदेश के लगभग 18 केंद्रो पर एसओजी व एटीएस ने छापा मारकर नकल गिरोह को पकड़ा था और 20 से अधिक कोचिंग संस्थान के संचालक को इस नकल कराने के मामले में पकड़ा जा चुका है लेकिन अभी तक डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी ऊर्जा मंत्री, विद्युत विभाग व एसओजी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है
तकनीकी बेरोजगार संघ के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि परीक्षा में शामिल 16 हजार अभ्यर्थी लगातार ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी से पूरी परीक्षा ही रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने भी भर्ती परीक्षा को लेकर चुप्पी साध रखी है इससे बेरोजगार युवाओं में ऊर्जा मंत्री व व डिस्कॉम प्रबंधन , एसओजी को लेकर काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है बेरोजगारों का बेरोजगारों का भविष्य बेरोजगारों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है अभ्यर्थियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से दखल देने की मांग की है जिला अध्यक्ष सैनी ने बताया कि 5 दिन में परीक्षा को लेकर कोई निर्णय नहीं होता है तो प्रदेशभर के स्टूडेंट्स मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे वह दीपावली पर विद्युत भवन के सामने काली दीपावली काली दीपावली बनाएंगे विद्युत भवन के सामने धरना देंगे तब तक हमारी मांगों को नहीं सुना जाता है शिक्षा को लेकर परीक्षा को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी इस्कॉन चेयरमैन भास्कर ए सावंत एमडी अजीत सक्सेना कोई अंतिम निर्णय अभ्यर्थियों को नहीं बताएंगे तब तक धरना नहीं उठाएंगे विभाग को साफ करना चाहिए कि एग्जाम कब होगा किस किस का एग्जाम होगा या संपूर्ण एग्जाम रद्द होगा डेढ़ माह से अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट चुका है
जिला अध्यक्ष विकास सैनी ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी परीक्षा के बारे में कोई फैसला लिया जाए ताकि अभ्यर्थी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से पढ़ सके अपना भविष्य बना सके 5 दिन में आकर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सरकार के खिलाफ टेक्निकल टेक्निकल हेल्पर के अभ्यर्थी प्रदेश भर में विद्युत भवन के सामने धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे

ऐसे हुई नकल ………
तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा 27 अगस्त को हुई जिसमें परीक्षा के दौरान नकल के लिए उस कंप्यूटर को ही हैंग किया गया जिसमें प्रतियोगी को एग्जाम देना था जिन अभ्यर्थियों ने ₹ – 6- 6 लाख रूपए गिरोह को दिए थे उनके ही कंप्यूटर हैंग किए गए थे कंप्यूटर हैंग पर जवाब अभ्यर्थियों को नहीं बल्कि गिरोह की ओर से तय लेक्चरर को देना था एसओजी ने बीकानेर जयपुर अजमेर अलवर कोटा आदि परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा 20 से अधिक कोचिंग संचालकों को हिरासत में लिया परीक्षा को डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डिस्कॉम प्रबंधक एसओजी व एटीएस ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है जिसे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबा जा रहा है अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही दोबारा से करवाने की मांग की है

18 स्थानों पर दी थी दबीश……
…………………………………….
27 अगस्त को परीक्षा के दौरान प्रदेशभर के 18 परीक्षा केंद्रों पर दबिश दी थी जिसमें जयपुर के 7 कोटा अलवर के 3 -3 ,बीकानेर अजमेर 2-2 जोधपुर में एक स्थान पर दी थी दबीश

डेढ़ माह से टेक्निकल हेल्पर के अभ्यर्थी विद्युत भवन एसओजी ऊर्जा मंत्री सब जगह पर चक्कर लगा चुके हैं ज्ञापन देकर थक चुके हैं सरकार इनका कोई समाधान नहीं कर रही है अभ्यर्थी आगे की कोई तैयारी नहीं कर पा रहे हैं असमंजस की स्थिति है बीच मझधार में स्टूडेंट्स को छोड़ दिया गया है सभी मौन धारण किए हुए हैं जल्दी से जल्दी इस परीक्षा के बारे में फैसला लिया जाए अन्यथा 5 दिन बाद टेक्निकल हेल्पर के अभ्यर्थी सड़कों पर विद्युत भवन के सामने धरना देंगे और जब तक अभ्यर्थियों की मांगों का समाधान नहीं होगा जब तक वहीं डटे रहेंगे सरकार से मेरी मांग है परीक्षा के बारे में तुरंत फैसला करें अभ्यर्थियों को आंदोलन के लिए मजबूर ना करें अन्यथा काली दीपावली विद्युत भवन के सामने ही टेक्निकल हेल्पर अभ्यर्थी बनाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!