उबली के बालाजी में आस्था के मंदिर में कब्जे की लड़ाई का पुराना वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागोड़जी थाना क्षेत्र के उबली के बालाजी मंदिर का घटनाक्रम आस्था के मंदिर में कब्जे की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें कुछ महिला और पुरुष आपस में एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक निर्माणाधीन कार्य पर यह लड़ाई हो रही है। वायरल वीडियो गुढ़ागोड़जी थाना क्षेत्र के उबली का बालाजी मंदिर के बाहर का है।जहां पुजारी परिवार और विपक्ष आपस में लाठी-डंडों से एक दूसरे पक्ष पर हमला करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल मामले को लेकर मामले की जांच पड़ताल तक पहुंचे तो मामला एक डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर अचानक तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहा है। हनुमान जी का मंदिर छह दशक से पुराना है। जहां हजारों लोग का आस्था का केंद्र है। वही मंदिर ट्रस्ट पर पुजारी परिवार का हक जताता है। कब्जा होने से आपस में भाइयों का कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते आए दिन आपस में झगड़े होते रहते हैं। मंगलवार शनिवार को मंदिर में लाखों रुपए का चढ़ावा आता है। मंदिर आस्था का केंद्र है लेकिन आस्था के केंद्र में कब्जे की लड़ाई हो रही है।जिसका वीडियो काफी पुराना है।लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर गुढ़ा गोरजी थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला एक से डेढ़ साल पुराना है।और आपसी भाइयों का पुराना विवाद था। जिसका शॉट आउट हो गया है।जिसका वीडियो जिसने भी वायरल किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी कोई असामाजिक तत्व है जोकि इस तरह की भ्रांति फैला रहा है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर वायरल वीडियो करने वाले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।