उदयपुरवाटीताजा खबर
उपखंड कार्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर भेरूघाट जयपुर रोड़ पर स्थित सरकारी भूमि में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। इतना ही नहीं सरकारी भूमि पर भू माफिया लगातार अवैध कब्जा कर रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी अंजान बने हुए हैं। इतना ही नहीं उपखंड कार्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर सरकारी भूमि पर धड़ल्ले से सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण चल रहा है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण करने की मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। और मामले को लेकर फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खबर प्रकाशित होने के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।