उपखंड कार्यालय के बाहर 8 घंटे तक चला सांकेतिक धरना प्रदर्शन डिप्टी को हटाने की मांग राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर सामाजिक जन जागृति मंच के बैनर तले एससी एसटी समाज का उपखंड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया उपखंड कार्यालय के बाहर 8 घंटे तक शांति पूर्वक सांकेतिक धरना चला। धरने में वक्ताओं ने कहा अच्छा रहा राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने समाज के लोगों की आंख खोल दी।
समाज के लोग अब एकजुट होकर राजनेताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही वक्ताओं ने कहा उदयपुरवाटी क्षेत्र में एससी एसटी समुदाय के लोगों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर समाज एकजुट हो गया है और अब अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही उन्होंने बताया क्षेत्र में हुए हुए समुदाय के लोगों पर अत्याचार मामलों में नवलगढ़ डिप्टी जांच करते हुए अधिकांश मामलों में एफआर लगा दी और कुछ मामले पेंडिंग पड़े हैं। जिस पर समाज के लोगों ने महामहिम राज्यपाल को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि बदमाश परिवर्ती के लोग राजनीतिक संरक्षण के चलते षडयंत्र पूर्वक समाज के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। और नवलगढ़ डिप्टी को हटाने की मांग की है। मामलों में एफआर लगाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है जिसके विरोध में सामाजिक जन जागृति मंच की ओर से उपखंड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर राजेंद्र ढेनवाल पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह सेवानिवृत्त डॉ.भगवान सिंह मीणा बलवीर सिंह काला जयपाल सिंह कान सिंह मीणा रामनिवास भूरियां बंशीधर भीमसरिया रामानंद आर्य एडवोकेट कैलाश वर्मा एडवोकेट संजय सराय पौख सरपंच कोमल शेरावत पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोडी, खालीराम बड़ागांव पूर्व सरपंच पवन वर्मा मंडावरा पूर्व सरपंच रोहिताश वर्मा पूर्व सरपंच दारा सिंह जीवराज गोरा श्रवण कुमार भोड़की अविनाश युवा नेता छापोली सुरेश खारड़िया निलेश वर्मा प्रदीप कनवा पूर्व सरपंच प्रभु दयाल केड़ शीशराम सिरोलिया महबूब खान जगदेव सिंह कटारिया पंकज खाजपुरिया नेहरू वाल्मीकि विजेंद्र भीम प्रेमी छापोली सहित अनेक लोग मौजूद थे।