उदावास में देवनारायण जयंती धूमधाम से मनाई
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के उदावास गांव के देवनारायण मंदिर में धूमधाम से 1111 वी जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया गया गुर्जर समाज के इष्ट देव भगवान देवनारायण की जयंती पर बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई देवनारायण जयंती की 1 दिन पूर्व राज्य सरकार ने गुर्जर समाज को बड़ा तोहफा देते हुए देवनारायण जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया है वही गुर्जर समाज में काफी खुशी मनाई देवनारायण जयंती के अवसर पर साडू माता गुजरी की प्रतिमा अनावरण की गई। देवनारायण भगवान की माता सवाई भोज की पत्नी थी देवनारायण के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर समाज के अन्य कई लोगों की मौजूदगी में हर्षोल्लास धूमधाम से जयंती मनाई इस दौरान मक्खन बीरबलराम सिराधना महंत बचनाराम अधाणा भंवर धाबाई किशोर टाई बद्रीप्रसाद मणकस रामधन अर्जुन भवानी सिंह भोजाराम मणकस सरदाराराम खटाना फूलचंद सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।