उदयपुरवाटी सैनी समाज के विनय सैनी बने ब्लॉक अध्यक्ष jhunjhunu news
रिपोर्टर-विकास कनवा 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर पर स्थित सैनी समाज मंदिर में रविवार की देर शाम को बैठक आयोजित की गई।इस दौरान समाज की सर्वसम्मति से विनय सैनी कों सैनी समाज का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।इस पर सर्व सहमति से लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के कुलदीप कटारिया को अध्यक्ष बनाया गया है।
जिस मे देर शाम को घूमचक्कर पर स्थित सैनी रेस्टोरेंट पर अध्यक्ष व युवा मोर्चा के अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर समाज के सर्व सहमति की ओर से बनाए गए अध्यक्ष का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान विनय सैनी ने कहा कि में समाज के लिए हमेशा तैयार रहूंगा और जब भी कोई काम होगा तो समाज को एकजुटता के साथ साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। इस दौरान समाज को किसी भी स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए कुछ करना पड़े उसके लिए मैं सदैव आगे रहूंगा इस दौरान भारी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद थे।