10 मार्च से जांगिड़ कालोनी से निकलेगी निशान यात्रा Udaipurwati news jhunjhunu
मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में फागुन उत्सव 9 व 10 मार्च को
जांगिड़ कालोनी से निकलेगी निशान यात्रा
बनकर तैयार हुए माता के निशान
उदयपुरवाटी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शाकम्भरी सेवा समिति,सकरायधाम के द्वारा 9-10 मार्च को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए फागुन उत्सव का आयोजन सकरायधाम मे बड़े धूमधाम के साथ किया जाएगा l कस्बे में स्थित जांगिड़ कॉलोनी में रविवार को समिति के सदस्यों द्वारा निशांत नो की तैयारी की गई जिसमें सुशील रामूका, विकास योगी ,नितेश सैनी ,संदीप रामूका सहित कई लोग मौजूद रहे l
समिति के संस्थापकों के अनुसार फागुन उत्सव में 9 मार्च को समिति के द्वारा सकरायधाम में मैया का मंगलपाठ, मैया की झांकी, श्रृंगार, भंडारा,छप्पन भोग,फूलो की होली,रंगारंग कार्यक्रम आदि व 10 मार्च को सुबह मैया की कड़ाही(सिरा-पूरी),सवामणी का भोग लगाकर भक्तो को प्रसाद वितरित किया जाएगा l उसके उपरांत उदयपुर वाटी से सकरायधाम तक भक्त नाचते-गाते ध्वजा निशान यात्रा , भंडारा व रात्रि में राजस्थानी चंग-धमाल का आयोजन किया जाएगा l 9 मार्च को मंगलपाठ में सुप्रसिद्ध गायक रविश-सोनम सोनी जयपुर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मां शाकंभरी सेवा समिति सकरायधाम के संस्थापकों के अनुसार कार्यक्रम में महाराष्ट्,अहमदाबाद,सूरत, कोलकत्ता,आसाम,मध्यप्रदेश,बेंगलोर,राजस्थान,नेपाल,दिल्ली,हरियाणा,छतीशगढ़,उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड आदि राज्यो से भक्त बड़ी संख्या में आ रहे है।