उदयपुरवाटी संगठन में ही शक्ति है सेवानिवृत्त तहसीलदार शिवनाथ सिंह
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मणकसास गांव में रामदेव मंदिर के प्रांगण में सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एससी एसटी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया वही समाज के वक्ताओं ने समाज की दिशा व दशा का समाज के साथ समाज में बढ़ रहे नशे की विकारों पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी सामाजिक व समाजसेवी समाज के लोग बैठक में भाग लिया इसके साथ बैठक में सेवानिवृत्ति तहसीलदार शिवनाथ सिंह ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा है कि समाज के लोग संगठित रहेंगे तो ही संगठन में शक्ति है। एससी एसटी समाज के लोग संगठित रहेंगे तो ही समाज पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लग पाएगा इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे वही डा.भगवान सिंह मीणा ने कहा कि दयनीय स्थिति के हम स्वयं भागीदार हैं।
आजादी के बाद हमारे समाज के लोग क्षेत्र में समाज के लोग राजनीति में भागीदारी नहीं ले रहे हैं जबकि हमारे एससी-एसटी समाज के लोगों को भी क्षेत्र में राजनीतिक रूप से भागीदारी लेकर अपने कर्तव्य को समझना चाहिए वही हमारे समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ाने में एससी एसटी समाज सहयोग करें ताकि समाज संगठित रहेगा तो ही ताकत बन पाएगी इस दौरान कार्यक्रम में सामाजिक जन जागृति मंच संयोजक सेवानिवृत्त तहसीलदार शिवनाथ सिंह, दौलतराम महरानियां, डा.भगवान सिंह मीणा, किशोरीलाल पूर्व सरपंच भोड़की ,श्रवण कुमार भोड़की, चेतराम वर्मा पूर्व प्रिंसिपल मणकसास ,कैलाश अधिवक्ता मणकसास, अजीत ,संजय, चंद्रप्रकाश ,रामस्वरूप, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।