उदयपुरवाटीचिकित्साताजा खबर
उदयपुरवाटी राज्य मंत्री गुढ़ा ने दिखाई मानवता
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
सुजानगढ़ के पास नेशनल हाईवे पर कुसुंबी फाटक के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिस की टक्कर इतनी तेज थी गाड़ी का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया वहीं गाड़ी का चालक पंचकूला का रहने वाला है। और गाड़ी में फंसकर हाथ हिलाते हुए मदद की गुहार कर रहा था
इस दौरान उधर से गुजर रहे उदयपुरवाटी के विधायक व पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने तुरंत गाड़ी में चालक का हाथ हिलते हुए देखा और गाड़ी को रोका वह गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी के फाटक को तोड़कर चालक को बाहर निकाला। गाड़ी में घायल सरोज कुमार को राज्य मंत्री ने बाहर निकाला और गाड़ी के इंजन को बंद किया। गनीमत यह रही गाड़ी के चालक सरोज को हल्की चोटें आई इस बीच मौके पर घायल को सुजानगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया। गाड़ी में घायल व्यक्ति ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद मंत्री गुढ़ा पहले व्यक्ति थे जो मदद को आगे आए उन्होंने कहा मैं उन्हीं की वजह से बच पाया हूं।