उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीताजा खबरधर्म-कर्म
उदयपुरवाटी मे 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शुरू
उदयपुरवाटी।कस्बे में पोस्ट ऑफिस के निकट स्तिथ शाह भवन में गुरुवार से 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई है। कथावाचक राधावल्लभ महाराज ने बताया कि सावन महीने के अवसर पर श्रीमद भागवत कथा प्रतिदिन 2 बजे से 5 बजे तक सुनाई जायेगी। कथा शुरू होने से पूर्व गोपीनाथ मंदिर से विशाल गाजे-बाजे के साथ मे कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा कस्बे के 5बत्ती, पुरानी सब्जी मंडी, मैन बाजार होते हुये शाह भवन पहुँची। जहाँ पर व्यास गद्दी पर श्रीमद भागवत कथा की पुस्तक को विराजित किया। इस दौरान छेल बिहारी भारद्वाज, पवन मारवाल, राजेंद्र मित्तल, अरुण पटेल, सुशील हरलालका, गौतम मारवाल, रमाकांत मित्तल, मुरारी लाल पुरोहित, ताराचंद मित्तल, हरीश शर्मा, दिनेश शर्मा शाकंभरी वाले आदि मौजूद थे।