उदयपुरवाटी में वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को किया जब्त एक को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है उदयपुरवाटी के शाकंभरी कोट की पहाड़ियों में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग की फारेस्ट रघुवीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से चेजा पत्थर चोरी कर परिवहन करने के दो मुकदमे पहले भी दर्ज हुए हुए हैं
वहीं आरोपी के खिलाफ यह तीसरा मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है। वही मौके से पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। रघुवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से पत्थर परिवहन करने वाले आरोपी सीताराम पुत्र बोदूराम सैनी वार्ड नंबर 11 उदयपुरवाटी को गिरफ्तार किया गया है। जोगी पिछले काफी समय से चोरी-छिपे वन भूमि में पत्थर निकालकर परिवहन कर रहा था। उदयपुरवाटी वन विभाग की कार्रवाई के बाद एक बार माफियाओं में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पत्थरों से भरे हुए जब्त कर लिया है।