उदयपुरवाटी में बड़े ही धूमधाम से अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशियों ने किया आवेदन
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ बड़े ही धूमधाम से बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन धर्मशाला में सभी प्रत्याशीयों ने अलग-अलग अपने समर्थकों के साथ दावेदारी जताते हुए आवेदन दाखिल किया है।जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा प्रभारी आईदान भाटी जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के आवेदन लिए जिसमें लगभग उदयपुरवाटी में 30 प्रत्याशियों ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगने के लिए आवेदन किए हैं। वही उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर गांधी अहिंसा विभाग जिला संयोजक मुरारी सैनी एडवोकेट श्यामलाल सैनी के फार्म से अन्य
आवेदकों ने नकल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी करने वाले कई प्रत्याशियों को फॉर्म तक नहीं बना रहा। जिससे एक दूसरे प्रत्याशी से व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो मंगवा कर डिटेल भरी जा रही थी। झुंझुनू जिले के शांति अहिंसा विभाग के झुंझुनू जिला संयोजक मुरारी सैनी एडवोकेट श्यामलाल सैनी के फार्म से कई लोगों ने नकल की है। जिसकी चर्चा उदयपुरवाटी क्षेत्र में बस स्टैंड पर टिकट की दावेदारी करने आए लोगों के बीच हो रही थी। इस दौरान उदयपुरवाटी में टिकट लेने वालों में भारी उत्साह देखने को मिला वही सभी प्रत्याशी अपने-अपने
समर्थकों के साथ अलग-अलग अंदाज में टिकट के लिए आवेदन करने के लिए आए थे वहीं आवेदन करने वालों में रविंद्र भडाना, राजेंद्र सिंह अड़वाना,सुरेंद्र मुंड, पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह, रामकरण सैनी,मंगलचंद सैनी, मुरारी सैनी, एडवोकेट श्याम लाल सैनी पार्षद, श्रावण कुमार सैनी, रविंद्र कुमार, संदीप सैनी, धनाराम सैनी, मदनलाल, मीनू सैनी, दुर्गा सिंह शेखावत, शांति, गोकुलचंद जाट, केसर देव सैनी, पार्षद अजय तसीड़, कृष्ण कुमार सैनी, रोहिताश बिजानिया, भगवाना राम सैनी, एडवोकेट रामनिवास सैनी, अशोक पूनिया, मातादीन शर्मा, विद्याधर सिंह, मोहर सिंह सोलाना, सुखराम सैनी, सुनीता देवी, विश्वेश्वर लाल सैनी, सुनील झाझरिया सहित अनेक प्रत्याशियों ने आवेदन किया है।