उदयपुरवाटी में धूमधाम से मनाया ईद का पर्व राज्य मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई
उदयपुरवाटी कस्बे में मुस्लिम संप्रदाय का ईद पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के मस्जिद से कस्बा काजी को घोड़ी पर बैठा कर गाजे बाजे की धुन पर स्वागत करते हुए मुस्लिम संप्रदाय के लोग ईदगाह पहुंचे। ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने 2 साल बाद एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद ईदगाह के बाहर राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों को बधाई देने के लिए पहुंचे वही एक लंबी लाइन में लगकर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को गले लगा कर ईद की बधाई दी। इस दौरान राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी नगर पालिका पार्षद अन्य जनप्रतिनिधि के साथ थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत एसआई रामदेव सिंह पुलिस के जवान मौजूद थे उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे में बड़े हर्ष उल्लास के साथ ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया।