उदयपुरवाटी में देर रात को वन विभाग कार्रवाई की दौरान डंपर को किया जब्त udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी वन विभाग की रेंजर रणवीर सिंह के नेतृत्व में देर रात को क्षेत्र के गुड़ा गांव में हो रहे अवैध खनन से ग्रेवल से भरे डंपर को जप्त किया गया। वन विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं देर रात को वन पौधशाला कार्यालय दफ्तर के बाहर जब्त किए गए डंपर को छुड़वाने के लिए कुछ देर तक हंगामा हुआ। रेंजर रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ अभियान के दौरान कार्रवाई की जा रही है जिसमें गुड़ा गांव से एक डंपर को जप्त किया गया है। 2 दिन से लगातार वन विभाग की कार्रवाई जारी है जिसमें शाकंभरी गेट शाकंभरी की पहाड़ियों में अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब किया था इसी दौरान 1 दिन पूर्व बालाजी चौकी पर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप को भी जप्त किया गया था। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान डंपर चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया।