उदयपुरवाटी में जन चेतना संदेश समारोह को लेकर बैठक हुई

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी। कस्बे में बस स्टैंड स्थित रामदेव मंदिर बगीची में झुंझुनूं में होने जा रहे जन चेतना संदेश समारोह को लेकर बैठक हुई। बैठक में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के सानिध्य में 14 मई को बंधे का बालाजी झुंझुनूं में जन चेतना संदेश समारोह को लेकर चर्चा की गई। ख्याली राम टोडी, सुरेश खारड़िया ने समारोह में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर सांगलिया धूणी के केशव दास महाराज का स्वागत किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश में जनचेतना संदेश समारोह के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वही प्रदेश का यह दूसरा शेखावाटी का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। पार्षद राजेंद्र ढेनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जनचेतना के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहे हैं वहीं आगे की रूपरेखा तैयार कर आगे से आगे बढ़े कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।इस दौरान सुरेश खारड़िया मण्डावरा, संयोजक जयसिंह मांठ, पूर्व सरपंच ख्याली राम टोडी, जेपीएस राजीव गोरा, अशोक राठी, मुकेश राठी, राकेश राठी, चिरंजीलाल किरोड़ी, ओमप्रकाश राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ढेनवाल, मुकेश कनवा, जोली राठी, बहादुर मल, धोलू किरोड़ी, कमल जीनगर, दीपेंद्र इंद्रपुरा, छोटू राम बरड़वा, प्रमोद आर्य कुचामन आदि मौजूद रहे। राजेंद्र ढेनवाल ने संचालन किया।