उदयपुरवाटीधर्म-कर्म
उदयपुरवाटी में घर-घर युवतियां पूज रही है गणगौर
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में 16 दिन चलने वाला अखंड सुहाग की कामना का गणगौर पर्व इन दिनों पूरे परवान पर है l नवविवाहिताए व युवतियां देर रात तक गणगौर माता के गीतों में सरोबार रहती हैं l सुबह से लेकर शाम तक घर-घर में गणगौर माता के गीत सुनाई दे रहे हैं l खीपोली म्हारी खीपा छाई रात तारा छाई रात , व गोर ए गणगौर माता खोल किवाड़ी जैसे गीत घर घर में सुनाई दे रहे हैं l सुबह से देर रात तक घरों में गणगौर के गीतों की रौनक रहती है l गुरुवार को वार्ड नंबर 24 में रितिका राव ने अपने घर गणगौर का बिंदोरा दिया जिसमें नवविवाहिता किरण खैराडी के नेतृत्व में रेखा राव गीता कवर राव, नीतू राव, रेणु कंवर पायल राव, दृष्टि जगाती, कोमल राव सहित कई महिलाएं मौजूद रही l