उदयपुरवाटी में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में दो जगह से तीन सैंपल बाजार में मचा हड़कंप
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में सोमवार की देर शाम को जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी व उनकी टीम द्वारा उदयपुरवाटी कस्बे में दो जगह पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों जगह से 3 सैंपल नमूने भरे गए हैं। जांच अधिकारी महेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश कुमार दिनेश कुमार पंसारी की दुकान से मिर्च पाउडर सरसों तेल का सैंपल भरा गया है।इस दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 6 में श्याम मावा रसगुल्ला फैक्ट्री में रसगुल्ले का सैंपल भरा गया है। जांच अधिकारी महेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगह से तीन चीजों के सैंपल भरे गए हैं। तीनों को जांच लेबोरेटरी में भेजा जाएगा जांच आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उदयपुरवाटी कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जिसके बाद अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर बाजार से धीरे-धीरे खिसक गए। वहीं देर शाम को झुंझुनू से आई सैंपल भरने वाली टीम की कार्रवाई से एक तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं लोगों ने कहा कि कस्बे में देर शाम को सैंपल भरने का क्या औचित्य है। मिलावटखोरों के खिलाफ दिन में अभियान चलाकर सैंपल ले जाना चाहिए। और कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।