उदयपुरवाटी में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता सौरभ मीणा रहे विजेता
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी व विशिष्ट तिथि सैनी समाज अध्यक्ष विनू सैनी, गोपाल महाराज इन्द्रपुरा तिरुपति बालाजी मंदिर महाराज त्यागी जी, भोजराज गुढ़ा कोट बांध महाराज योगश्री ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधि विधान से शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सानिध्य में करवाई गई। इस दौरान मटकी
फोड़ प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें श्री श्याम टीम, ABVP टीम, डी,आर टीम का पटाखे फोड़ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता में श्री श्याम टीम के सौरभ मीणा मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता रहे। मटकी फोड़ विजेता को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा 5100 नगद इनाम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप विजेता टीम को 3100 का नगद इनाम देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं की ओर से बजरंग दल कार्यकर्ताओं उदयपुरवाटी कस्बे के जागरूक सजक पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर खेल मैदान में होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए उदयपुरवाटी कस्बे के आसपास के
गांव के भी लोग बड़ी संख्या में खेल मैदान पहुंचे जहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता को बड़े ही धूमधाम से मनाया इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई सतवीर सिंह, कांस्टेबल विक्रम ने भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए मौके पर तैनात रहे। इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आए हुए दर्शकों ने अपने स्मार्टफोन में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले की वीडियो तस्वीर कैद की।