उदयपुरवाटी
उदयपुरवाटी में कल आयोजित होगा विराट कवि सम्मेलन udaipurwati news
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर अग्रसेन धर्मशाल में शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें कवि सम्मेलन में दूर दराज के नामी कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विमल कुमार बंसल ने बताया कि शुक्रवार को 8:00 बजे कवि सम्मेलन शुरू होगा। कवि सम्मेलन में हास्य कवि मुन्ना बैटरी, नैनीताल की गोरी मिश्रा, दिल्ली के मोहन मुंतज़िर, टोंक के महेश डांगर नवलगढ़ के हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी कार्यक्रम में आने वाले श्रोताओं को गुदगुदाने का काम करेंगे।