उदयपुरवाटी में एक लीज की आड़ में रोल्यटी के नाम पर अवैध वसूली
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में एक बजरी लीज के आड़ में बजरी परिवहन करने वाले वाहन चालकों से उदयपुरवाटी क्षेत्र मे रोल्यटी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली का खेल उदयपुरवाटी क्षेत्र में पिछले काफी समय से चल रहा है। प्रतिदिन वाहन चालको से लाखों रुपए की वसूली की जा रही है।
अवैध वसूली के दौरान उदयपुरवाटी क्षेत्र में अब तक राजस्व को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया दिया गया है। बजरी लीज की आड़ में हो रही अवैध वसूली की खनिज विभाग व जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की गंभीरता से जांच करें तो करोड़ों रुपए की वसूली सामने आएगी। अब तक कई करोड़ रुपए की बजरी परिवहन करने वाले वाहन चालकों से वसूली हो चुकी है। इसके साथ ही सीकर जिले के नीमकाथाना और खंडेला विधानसभा के गुहला,नरसिंहपुरी, करणपुरा, कोटडी, सहित उदयपुरवाटी में बजरी वाहन चालको से अवैध वसूली की जा रही है। लेकिन खनिज विभाग मामले को लेकर चुप्पी साधे बैठा है। बजरी परिवहन करने वाले वाहन चालको के पास ना ही तो रवाना दिया जा रहा है और ना ही रसीद दी जा रही है जबकि बजरी लीज वसूली के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर वाहन चालकों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी है और मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया शिकायतों पर प्रशासन की ओर से अमल नहीं किया जा रहा जिसके चलते आए दिन वाहन चालक अवैध वसूली के शिकार होते जा रहे हैं और अब तक क्षेत्र में बजरी वाहन चालकों से कई करोड़ों रुपए की वसूली हो चुकी है।