उदयपुरवाटी में एक दिवसीय गांधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजित
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में झुंझुनू रोड पर स्थित गणपति मैरिज गार्डन में शनिवार को एक दिवसीय उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संयोजक मुरारी लाल सैनी उपखंड संयोजक एडवोकेट श्याम लाल सैनी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत पंचायत समिति विकास अधिकारी लालचंद कनवा जिला सह संयोजक आशीष ढुड़ी सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इस दौरान कार्यक्रम में पंचायत समिति सांख्यिकी अधिकारी सुभाष पालीवाल ने सरकार की योजनाओं का बखान किया प्रशिक्षण में आए हुए लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं ने गांधीजी के जीवन के बारे में बताया। और उनकी विचारधारा के बारे में और उनका संग्रह के बारे में लोगों को रूबरू करवाया। इस दौरान शांति अहिंसा विभाग द्वारा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें 300 से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रशिक्षार्थियों को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह महला ने अधिक से अधिक संख्या में 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं वह युवक-युवती पहचान पहचान पत्र बनवाएं ताकि आने वाले समय में मतदान में भाग ले सकें। इस दौरान कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक आशीष डूडी, नायब तहसीलदार ब्रिजेंद्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी लालचंद कनवा, शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र पालीवाल, एसीबीईओ बृजलाल देवठिया, एसीबीईओ रोहिताश्व गोदारा, झुंझुनू ब्लॉक संयोजक रामगोपाल महमियाँ, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, डॉ शहजाद, आजाद सिंह बड़ागांव,विकास कनवा,सांवर मल सैनी, दिलीप असवाल, किशोर सैनी, मुकेश बागड़ी,अजय तसीड़,पार्षद गोविंद वाल्मीकि, अमित अली कच्छावा, रतनलाल टांक, राकेश सैनी, मोतीलाल सैनी कैरहाली, हरलाल सैनी, मन्नाराम सैनी, शिवपाल सैनी रूपावाला, मुकेश गिजवारा, ललिता सैनी, मनीषा सैनी, पुष्पा कंवर, नम्रता कंवर, अनु सैनी, चंचल, एकता, खुशबू, सोनू सैनी, शकुंतला सैनी, सीमा सैनी, मीना सैनी, पूनम कनवा, रजनी मौर्य, करिश्मा कनवा, गोपाल सैनी, शिशपाल सैनी, मनोज चंदेलिया, सोनू चांवरिया, पूजा सैनी, अनिता सैनी, पूनम सैनी, पिंकी सैनी सहित कई मौजूद रहे ।