झुंझुनूउदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीताजा खबरराजनीतिशिक्षा

टोडपुरा में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया संस्कृत विद्यालय का उद्घाटन

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

चिराना निकटवर्ती टोडपुरा की तन में नाडी बड़ा जोहड़ा में राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया। अध्यक्षता नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने की। युवाओं ने विधायक डाॅ. शर्मा के स्वागत में हीरामल जी महाराज के स्थान से कार्यक्रम स्थल तक डीजे के साथ बाइक व वाहन रैली निकाली। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि हम संस्कृत व संस्कृति के संरक्षण में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, पंसस मोहिनी देवी, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी किशनलाल उपाध्याय, सीबीईओ अशोक शर्मा, ऑस्ट्रेलिया प्रवासी शशिकांत अग्रवाल, झाझड़ सरपंच रामस्वरूप सैनी थे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विधायक डॉ. शर्मा ने चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों का प्रीमियम निजी खर्च से जमा करने की घोषणा की। कार्यक्रम में भानीदेवी बोदूराम सैनी सेवा समिति की ओर से मुख्य ट्रस्टी द्वारका प्रसाद सैनी के निर्देशन में विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल और प्रशस्ति पत्र विधायक डॉ. शर्मा ने भेंट किए।

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने भामाशाहों को माल्यार्पण व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंसस बाबूलाल शर्मा, नोडल प्रभारी शंभू्याल शर्मा, राजस्थान संस्कृत संघ अध्यक्ष अशोक तिवाड़ी, शंकरलाल सैनी, पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, पंकज मीणा, ओमप्रकाश सैनी, नरेश मीणा, नाहर सिंह गुर्जर, समाजसेवी राजकिशोर सैनी, रक्षपाल सिंह, राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बीएल सैनी, पीईईओ संजू नेहरा, सोहनलाल सैन, रवि सैन, राजू मीणा, डॉ. राजेंद्र कुमावत, मोतीलाल सैनी, देवेंद्र सैनी समेत अनेक लोग मौजूद थे। प्रधानाध्यापक श्रवण सैनी ने आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!