उदयपुरवाटी भेरूघाट में दिल्ली जयपुर मार्ग जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती भैरूघाट में सैनी समाज के लोगों ने बिना सूचना के शुक्रवार को अचानक दिल्ली जयपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। शुक्रवार की दोपहर एक बजे से रात 9 बजे तक दिल्ली जयपुर मार्ग पर चक्का जाम रहा। जयपुर में सैनी समाज के लोगों पर गुरुवार की रात को पुलिस की ओर से की गई लाठी चार्ज हिरासत में लेने के विरोध में उदयपुरवाटी में शुक्रवार को सैनी समाज के लोगों ने प्रशासन को बिना सूचना दिए ही दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया
जिसमें यात्रियों को करीब 8 घंटे तक जाम में फसकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वही जाम लगाने वाले लोगों ने सड़क पर हरी लकड़िया डालकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान भेरूघाट में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह ने कई बार लोगों से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही थी। देर रात को प्रशासन समझाइश करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद रास्ते को खुलवाया। इस दौरान देर रात को पुलिस की ओर से सड़क जाम करने वाले 30 नामजद सहित अन्य डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सड़क जाम करने का इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
पौख सरपंच पूर्व मुलचंद सैनी,बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी नांगल निवासी योगेंद्र सैनी मुकेश तंवर गोविंद सैनी बाबूलाल सैनी विकास सैनी गौरी शंकर सैनी चिराना मदन सैनी पाहाड़िला पंवन मिटावा बंटी खाड़ोलिया नितेश सैनी दिनेश मीटावा मदन लाल सैनी महेंद्र पापटवान सुनील सैनी चंद्र सैनी सुनील राजोरिया सुरेंद्र तंवर उमेद पापटवान किशोर सैनी मनोहर लाल सैनी बालाराम सैनी विक्रम सैनी लालचंद उर्फ लालजी सैनी भागीरथ मल सैनी अन्य डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
इस दौरान देर रात को प्रशासन ने जाम खुला ने की कड़ी मशक्कत के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत उदयपुरवाटी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह नवलगढ़ थाना अधिकारी सुनील कुमार शर्मा उदयपुरवाटी तहसीलदार गजेंद्र सिंह उदयपुरवाटी नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह पटवारी गिरदावर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे