उदयपुरवाटी बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कई दुकानों पर की गई कार्रवाई लगाया जुर्माना
उदयपुरवाटी कस्बे में नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम द्वारा कस्बे में बड़े व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बावजूद बेची जा रही थी। जिसको लेकर नगर पालिका नायब तहसीलदार ने अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर कस्बे में कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान पुरानी सब्जी मंडी में एक दुकान से 27 किलो पॉलिथीन बरामद की गई वही जांगिड़ कॉलोनी से 4 किलो प्लास्टिक जबकि गई उदयपुरवाटी कस्बे में नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जिसमें कस्बे में दो जगह से 31 किलो प्लास्टिक थैलियां बरामद की गई है। इसके बाद कस्बे में हड़कंप मच गया कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर निकल गए।वहीं कई जगह प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों को छुपा लिया गया। नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभियान के माध्यम से कस्बे में दुकानों पर चेकिंग होगी अगर प्लास्टिक की सिंगल यूज़ पॉलिथीन पाई गई तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभियान के माध्यम से दुकानदारों को सचेत किया गया है। इस दौरान कार्रवाई में शामिल नगर पालिका जेएनएन अनिल कुमार वाल्मीकि नगरपालिका जमादार पुष्कर गिरदावर हरिराम वर्मा व पुलिस के जवान मौजूद थे।