उदयपुरवाटीताजा खबर

उदयपुरवाटी पुलिस ने की शराब की अवैध दुकान पर छापेमारी की कारवाई

लाखों रुपए की शराब बरामद आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित उपखंड कार्यालय से महज दो सो मीटर की दूर पर नियम कायदे ताक में रखकर अवैध शराब की दुकान में शराब की बिक्री की जा रही थी। जिसकी स्थानीय पूर्व पार्षद खेमचंद राठी आसपास के ग्रामीणों ने थानाधिकारी को शराब ठेके पर हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर खुली अवैध शराब की दुकान से लाखों रुपए की शराब की बोतल जिसमें थानाधिकारी ने जानकारी मे बताए कि अंग्रेजी व दैशी शराब की अवैध रूप से शराब की जा रही जिस पर पुलिस ने मौके से 18 शराब की कार्टून एक आरोपी को गिरफ्तार किए हैं। आरोपी घनश्याम पुत्र परमेश्वर लाल सैनी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।अधिकारी रामदेव सिंह में जानकारी के बताए कि मोके पर अवैध शराब की बिक्री किसी बात पर पुलिस ने कारवाई की है। मोके से एक आरोपी को गिरफ्तार किए हैं 18 कार्टून शराब के बरामद किए हैं। वहीं कल आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पेश कर आगेगी। कारवाई की जाएगी।

पहले भी हुई थी अवैध शराब की दुकान की शिकायत

जयपुर रोड उपखंड कार्यालय से सो मीटर की दूरी पर चल रही अवेध ब्रांच की पहले भी स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने मौका निरीक्षण किया तो दुकान बंद मिली जिसके बाद फिर से ग्रामीणों ने कल शिकायत की तो देर शाम को पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौके पर खुले अवैध शराब की ब्रांच पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मौके से 18 अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलों के कार्टून वह एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब की गोदाम है।

ठेकेदारों की आपस की लड़ाई

शराब ठेकेदारों की आपस की लड़ाई के चलते कस्बे में जगह-जगह अवैध शराब की ब्रांच एक खोल दी इतना ही नहीं कस्बे सहित आसपास में शराब के ठेकेदार शराब की गोदामों में भी शराब की दुकान की तरह शराब को सजाकर बेच रहे हैं। जबकि नियमानुसार इस तरह शराब गोदामों में शराब नहीं बेची जा सकती जबकि पिछले काफी समय से शराब गोदामों में भी खुलेआम शराब बेची जा रही है वही शराब के ठेकेदारों की आपसी रंजिश के चलते एक दूसरे की शिकायतें की जा रही है।

गवर्नमेंट रेट माने तो 50 हजार के समथिंग की शराब बरामद

एसआई रामदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से बरामद की गई शराब की गवर्नमेंट रेट से आकलन किया जाए तो समथिंग 50000 के अंडर की शराब बरामद की गई है। जबकि कुदरा रेट से शराब का आकलन किया जाए तो बरामद की गई शराब का आंकलन 1लाख के तकरीबन कि शराब बरामद की गई है। एसआई रामदेव सिंह की बहादुरी शराब ठेके में बैठकर सभी शराब के कार्टूनों को सील किया जब तक साफ है कि में बैठे हुए तब से लेकर गाड़ी में शराबी कार्टूनों को लोडिंग किया तब तक सिफारिश करने वालों का फोन नहीं उठाया। शराब ठेके पर पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद सिफारिश करने वालों के फोन अटेंड किए गए।

udaipurwati news jhunjhunu,udaipurwati news today,udaipurwati new live, udaipurwati ki news ,udaipurwati news jhunjhunu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!