उदयपुरवाटी पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली खूब उड़ा रंग गुलाल
उदयपुरवाटी कस्बे में होली का पर्व जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसको लेकर पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली थी हर थानों में सख्त नजर रखने के निर्देश दिए थे होली के दिन एसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी पूरी मस्ती के मूड में नजर आए सभी ने जमकर होली खेली इस बीच जिले के सभी पुलिस थानों में पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों ने रंग गुलाल उड़ाकर होली खेली और पुलिसकर्मियों ने इस दौरान जमकर रंग उड़ाते हुए डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी ने खूब डांस किया। पुलिसकर्मी अपने साथियों के साथ जमकर डांस किया उन्होंने आमिर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी वहीं थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी की टोली में होली मनाने को लेकर खास उत्साह रहा सुबह से ही पुलिसकर्मी होली खेलने लगे एक दूसरे को रंग लगाते हुए खूब मस्ती की पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को पकड़कर रंग लगाया इस दौरान युवा पुलिस टोली जम कर एक दूसरे को रंग लगाकर पुलिस थाना परिसर में डीजे की धुन पर खूब नाचे गए।