उदयपुरवाटी नगरपालिका को मिली बड़ी फायर गाड़ी – दफ्तर पहुंचने से पहले ही तेल खत्म
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी।नगरपालिका कार्यालय में बुधवार की शाम अचानक से बड़ी अग्निशमन गाड़ी खुशियां लेकर आई। कस्बे समेत आस-पास के लगभग 40किलोमीटर के क्षेत्र में बड़ी अग्निशमन गाड़ी नही थी। उदयपुरवाटी नगरपालिका के पास एक छोटी फायर गाड़ी थी। जो भी आगजनी की घटना में आग बुझाने की बजाय लगाने का काम करती थी। गत कुछ महीने पहले ही कस्बे के वार्ड 16 में एक रुई पिनाई के गोदाम में आग लग गई थी। इस समय बड़ी फायर गाड़ी की कमी के चलते लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया था। जिसके बाद में पालिका के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढेनवाल ने पालिका बोर्ड की मीटिंग में बड़ी अग्निशमन गाड़ी मंगवाने की मांग की थी। उक्त मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
गत दिनों पालिका में राज्य सरकार द्वारा गठित समितियों ने कई बार डीएलबी के डायरेक्टर से मिलकर फायर की बड़ी गाड़ी नगरपालिका को दिलवाने की मांग रखी थी। डायरेक्टर ने पालिका बोर्ड की मांग को प्रमुखता से लेते हुए बुधवार को फायर की बड़ी गाड़ी भेजकर जनप्रतिनिधियों व कस्बे के लोगों की लंबे समय से चल रही मांग की पूरा किया है। पालिका में फायर की बड़ी गाड़ी का स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति की चेयरमैन रुकसाना बानो उपाध्यक्ष ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इनके साथ में चेयरमैन रामनिवास सैनी, पार्षद संदीप सोनी, शिवप्रसाद चेजारा, दिनेश सैनी समेत पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष रुकसाना बानो ने बताया कि लंबे समय से कस्बे को बड़ी फायर गाड़ी की मांग थी। जब से समितियों का गठन हुआ है तब से ही उक्त मांग को प्रमुखता से उठाया गया था। विभाग ने जनता की मांग को पूरा किया है। चेयरमैन रामनिवास सैनी ने बताया कि पहले छोटी गाड़ी थी उससे आग पर काबू नही पाया जाता था। इस लिए विभाग से बड़ी गाड़ी की मांग की हुई थी। आवश्कता को देखते हुए विभाग ने फायर की बड़ी गाड़ी भेजी है।