उदयपुरवाटी तहसील परिसर में राजस्थान सेवा परिषद कर्मचारियों का दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी तहसील परिसर में मंगलवार को राजस्थान सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश करते हुए तहसील परिसर में दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वही तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन में राजस्व कर्मचारी व तहसीलदार शामिल होकर अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करें 7 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।उन्होंने बताया कि सरकार के साथ 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते में अभी तक लागू नहीं किया गया।जिसके चलते राजस्व कर्मचारी नाराज होकर सामूहिक अवकाश पर चलते हुए तहसील परिसर में दो दिवसीय सांकेतिक विरोध कर रहे हैं। गत समय में हुए समझौतों को लागू करने की मांग की जा रही है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल तहसीलदार गजेंद्र सिंह तहसीलदार, बृजेंद्र सिंह, मोहनलाल,गिरधारी लाल, सांवरमल,रामनिवास सर्वा, नेमीचंद, सुमेर सिंह, ओम सिंह गढ़वाल ,हंसराम, सरिता ,चंदगीराम अनुज रणवा, पटवारी गिरदावर सहित राजस्व कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।