उदयपुरवाटी जलदाय विभाग की टीम ने काटे 9 अवैध पानी के कनेक्शन
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले काफी समय से जलदाय विभाग की टीम की ओर से अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई से क्षेत्र में लगातार हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को कस्बे के वार्ड नंबर 29 में पांच पानी के अवैध पानी के अवैध कनेक्शन काटे और छापोली में तीन उदयपुरवाटी वार्ड नंबर 11 में
एक अवैध कनेक्शन काटने के दौरान जलदाय विभाग की टीम के साथ मौके पर बिरजू बाबूलाल ने टीम के साथ अभद्रता की जिसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों ने थाने में दी है। जलदाय विभाग के अधिकारी बलबीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में 9 अवैध कनेक्शन काटे हैं।
*कस्बे में अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई*
उदयपुरवाटी जलदाय विभाग के अधिकारी बलबीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 महीने से लगातार उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के गांव में लगातार अवैध पानी के कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाकर टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है जिसमें लगातार अब तक 3 दर्जन से अधिक
पानी के कनेक्शन काटे जा चुके हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। कई जगह हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है और पुलिस थाने में अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ शिकायतें भी दी गई है।
*अवैध पानी के कनेक्शन की टीम कर रही है जांच*
उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास में लगातार जलदाय विभाग की टीम अवैध पानी के कनेक्शनों की जांच की जा रही है और अवैध पानी के कनेक्शन को चिन्हित कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं और उनके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
*दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई शुरू*
उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार जलदाय विभाग के ट्यूबवेल के कनेक्शन काटने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
जिसके बाद खबरें प्रकाशित होने के बाद दैनिक गुरु ज्योति पत्रिका की खबर का असर हुआ है जिस पर जहां टयूबवेलों से केबल चोरी करने वाले बिजली के कनेक्शनों का मौका मुआयना करने के लिए उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका रिपोर्ट बनाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।