उदयपुरवाटी जलदाय अधिकारी का वार्ड के लोगों ने किया घेराव महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 17 व 19 में स्थित कन्या पाठशाला गली में वार्ड के लोगों को पिछले 20 दिन से सर्दी में पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है परेशान वार्ड के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग दफ्तर पहुंचकर जलदाय विभाग के अधिकारी का घेराव कर महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाई। कर्मचारियों पर पानी सप्लाई के दौरान भेदभाव बरतने का आरोप लगाया।शिकायत करने वाले वार्ड के लोगों को कर्मचारी द्वारा कार्य बाधा में फंसाने धमकी देने की भी शिकायत दी है। इस दौरान जलदाय दफ्तर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की वार्ड में कई अवैध कनेक्शनों पर जल्द ही हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजू सैनी गोपाल सैनी विकास सैनी सैनी सुशील सैनी किशोर सैनी शिवराज गोपाल विकास राजेश महिला सहित अन्य लोग मौजूद थे