अपराधउदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरहादसा
उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर में वकील पर हुआ जानलेवा हमला मामला दर्ज
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के कोर्ट परिसर में एडवोकेट हंसराज कबीर के साथ जानलेवा हमला करते हुए सीट पर आकर मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद मारपीट के दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर के गंभीर चोट आई है। मारपीट पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों के खिलाफ एडवोकेट हंसराज कबीर ने विकास कलावत मंजू पत्नी जितेंद्र एक लड़की दो तीन अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गए हैं जिसके बाद एडवोकेट हंसराज कबीर ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पिछले काफी समय से समाज के लोगों में जागृति लाने को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हुए समाज हित के बारे में लिख रहे थे।