उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर में बार संघ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर में सोमवार को बारसंघ अध्यक्ष शीशपाल सैनी के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने
अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया यज्ञ में मंत्र उच्चारण के साथ आहुति दी। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है अधिवक्ताओं ने कहा है कि मारपीट के मामले में 7 दिन भेज चुके हैं। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की विरोध प्रकट किया में समय रहते हुए अगर प्रशासन कार्रवाई को अमल में लाता है तो ठीक है अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके चलते पिछले 6 दिन से लगातार उदयपुरवाटी बारसंघ अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई को लेकर विरोध जता रहा है वहीं जिले में भी अन्य जिलों से भी अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट मामले में समर्थन मिल रहा है। उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करवाया जिसमें मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी। और जमकर नारेबाजी की मारपीट करने वाले अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान उदयपुरवाटी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शीशपाल सैनी अशोक स्वामी, जितेंद्र सिंह शेखावत ,आनंद सिंह शेखावत, महेश चौधरी, अशोक मीणा, हरलाल सैनी, विद्याधर गिल हंसराज कबीर ,ब्रजमोहन सैनी, हेमंत सैनी, महेश कुमार, राजेंद्र ,रविकांत पारीक ,मुनेश सिंह सैनी ,विक्रम सिंह, श्रवण कुमार सैनी, बनवारी लाल सैनी, सहित पूरी बार संघ अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।