उदयपुरवाटीझुंझुनूताजा खबरराजनीति

उदयपुरवाटी के भेरु घाट में स्थित मीणा छात्रावास में मनाया विश्व आदिवासी दिवस udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167

एक तीर एक निशान आदिवासी एक समान के गूंजे नारे

उदयपुरवाटी। कस्बे के भेरु घाट में स्थित मीणा छात्रावास में विश्व आदिवासी दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के लोह पुरुष बिरसा मुंडा, लक्ष्मीनारायण झरवाल के फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि हम आदिवासी जल ,जंगल और जमीन के मूल वारिस हैं। हमें इसकी मालिकाना हक के लिए एकजुटता से प्रभावी आवाज बुलंद करनी चाहिए । समाज के सरदारों ने सामाजिक एकजुटता पर पूरा जोर देकर कहां की समाज के साथ किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति ने अन्याय किया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कुछ दिन पहले भैरू घाट स्थित मीणा छात्रावास की बाकायदा अलॉटमेंट भूमि है जिसका वन विभाग की ओर से नोटिस दिया जा रहा है इसके तमाम कागजात समाज के पास उपलब्ध है

उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि इन बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की मांग की है विश्व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक विकसित किया जाए, गुरु गोविंद की धरा को पाठ्यक्रम जोड़ने, छापोली को बसाने वाले राजा उमाराव की जमी मारी जोड़ी पर समारक बनाना , भेरूघाट में स्थित छात्रावास का सर्वांगीण विकास करवाना, लोहार्गल धर्मशाला एवं मीन भगवान मंदिर को विकसित करने सहित आदि मांगे की। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर दिया गया और किसी भी प्रकार के संकट मैं साथ रहकर संघर्ष करने की बात कही। इस अवसर पर आदिवासी सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा ,आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ,आदिवासी मीणा सेवा संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल मीणा

उदयपुरवाटी, डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, आदिवासी सेवा संघ के तहसील अध्यक्ष राम सिंह मीणा, अखिल भारतीय आदिवासी परिषद झुंझुनू के जिला अध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा, सिघाना तहसील अध्यक्ष नत्थू राम मीणा, पूर्व तहसील अध्यक्ष हजारी लाल मीणा, मीणा समाज के तहसील महामंत्री प्रकाश मीणा गुडा ,पूर्व तहसीलदार शिवराज सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष सिघाना, विनोद मीणा, डॉ मुकेश मीणा, डॉ सुमन मीणा ,विलासा मीणा भोडकी, कन्हैया लाल धोलाखेड़ा ,जगदीश मीणा टोडी, बचना राम नांगल ,बंशीधर मीणा टोडपुरा, नरेश मीणा टोडपुरा, रामधन मीणा आसलसर, सुगनाराम टोडपुरा, रोहतास मीना भोडकी, हरिसिंह बड़ौदा खुर्द ,नाथूराम पचरंगी ,मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा ,मदनलाल नांगल, रमेश मीणा नयावास, पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोडी ,कर्मचारी नेता चुन्नीलाल ,पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेश मीणा जोधपुरा, पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह, बिलासा राम मीणा भोडकी, टोडा राम आसलसर, वेद प्रकाश मीणा मालसर, रामचंद्र मीणा शीथल, अनिल मीणा बजावा, बजरंग मीणा, भोलाराम मीणा जेतपुरा, राजेंद्र मीणा सीकर, सूर्यकांत मीणा परसरामपुरा, श्रम निरीक्षक झुंझुनू रमेश मीणा, राजीव गोरा शीथल आदि थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनू के जिलाध्यक्ष दिलीप मीणा ने की । कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रिंसिपल कन्हैया लाल मीणा धोला खेड़ा ने की।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!