उदयपुरवाटी के डॉ. ने करवाया 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी पुलिस थाने में कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी डॉ मुकेश भूपेश पुत्र संपतराम भूपेश ने उदयपुरवाटी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि मुकेश कुमार रोहिल्ला पुत्र सांवरमल रोहिल्ला जाति दर्जी उदयपुरवाटी से जान पहचान हो गई। इस दौरान मुकेश रोहिला ने अपने आप को बड़ा कारोबारी बताते हुए कुछ रुपए की जरूरत बताई इस दौरान डॉ मुकेश भूपेश से 18 लाख रुपए ले लिए। जिसमें मुकेश भुपेश ने बताया कि राकेश देवठिया कृष्ण सिंह के कहने पर पंकज सैनी मझाउ निवासी राकेश देवठिया के सामने मुकेश रोहिल्ला को 18 लाख रुपए दिए थे। जिसके बाद पैसों की जरूरत पड़ी तो पैसे मांगे तो रुपए देने का आश्वासन देता रहा उसके बाद 2 मई को उसने स्टांप पर लिखा पढ़ी कर रुपए वापस देने के लिए कुछ चेक जारी कर दिए। लेकिन चेक देकर बैंक में गए तो खाते में पर्याप्त धन नहीं था।डॉ मुकेश भूपेश ने पैसों के लिए उनके घर गया तो 17 मई को तगादा के बाद उसकी पत्नी ने अगर रुपए के लिए जल्दी की तो छेड़खानी का मामला दर्ज करवा दूंगी। इस दौरान आरोपी मुकेश रोहिल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अन्य और भी लोगों से हो सकती है धोखाधड़ी की जांच पड़ताल
आरोपी मुकेश रोहिल्ला के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है वह आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले की जांच पड़ताल में उदयपुरवाटी पुलिस जुट गई है आरोपी ने उदयपुरवाटी के डॉक्टर मुकेश भूपेश से 18 लाख रुपए हड़प लिए अन्य कई लोगों से भी रुपए हड़पने की खुलासा हो सकता है। जिसको लेकर उदयपुरवाटी पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है