उदयपुरवाटी के चंवरा में मुरारी सैनी ने सड़क सुरक्षा सेफ्टी की दी जानकारी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा ग्राम पंचायत में शनिवार को ग्रामीणों के साथ समाजसेवी शांति अहिंसा विभाग के जिला संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा सेफ्टी के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से मुरारी सैनी को माला व साफा पहनकर भव्य स्वागत किया गया। वही मुरारी सैनी ने गांव गांव ढाणी ढ़ाणी में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। वही ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चलाने वाले युवाओं
को यातायात के नियमों की जानकारी के साथ-साथ बाइक चलाते समय सेफ्टी कार्ड के प्रति जागरूक किया। यातायात विभाग के द्वारा जारी की गई नियमों की पालना करने की अपील की है सेफ्टी कोड फाउंडर वेद प्रकाश सैनी ने बताया कि मुरारी सैनी के नेतृत्व में 57 मोटरसाइकिल ऊपर सेफ्टी कोड स्कैनर निशुल्क लगाए गए जो की सड़क हादसे में सुरक्षा कवच का काम करेगा। इस दौरान कार्यक्रम में जयदयाल सैनी सचिन भानुराम राजेंद्र मनीष सुभाष मनोज विक्रम संदीप सैनी सुभाष बुधराम लोकेश पवन कैलाश सैनी,मुकेश वर्मा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।