ताजा खबरउदयपुरवाटीझुंझुनू
उदयपुरवाटी के गणेश मंदिर से सकराय धाम के लिए निकलेगी कल निशान पदयात्रा udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में सोमवार को नवरात्रों की अष्टमी पर मां शाकंभरी कुटुंब की ओर से सोमवार को कस्बे के गणेश मंदिर से शाकंभरी सकराय धाम के लिए धार्मिक स्थल पर मां शाकंभरी के निशान पदयात्रा निकाली जाएगी यह जानकारी मूलचंद सैनी ने देते हुए बताया कि कल शाकंभरी माता मंदिर में शाम को निशान पद यात्रा में निशानों की मंदिर में पूजा-अर्चना होगी वहीं माता को अर्पित किए जाएंगे। इस दौरान भारी संख्या में माता के निशान पदयात्रा में लोग शामिल होंगे