रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर पिछले एक महीने से कवायद चल रही है। पार्टी हाईकमान की ओर से गठित पर्यवेक्षकों की टीम लगातार फील्ड बैंक ले रही है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा लगातार दावेदारों से संपर्क कर रहे हैं। प्रत्याशियों के पैनल को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। और इससे हाई कमान को भेजने की तैयारी
की जा रही है। टिकट वितरण अंतिम निर्णय पार्टी हाई कमान को करना है इस बीच कांग्रेस के प्रभारी सह प्रभारी लगातार विधानसभाओं में जाकर प्रत्याशियों की नब्ज टटोल रहे हैं। इस दौरान उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी अभिनंदन मैरिज गार्डन में दावेदारों और समर्थकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई वहीं सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने अलग-अलग प्रत्याशियों के साथ व समर्थकों के साथ चर्चा की वही जो प्रत्याशी कांग्रेस की बगावत करेगा उसके खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी।
सर्वे से पूरी जानकारी जुटा रही है कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस पार्टी की ओर से अलग-अलग एजेंसियों से करवाए गए सर्वे में सभी दावेदारों के बारे में पूरी जानकारी जुटा गई है यह भी पता लगाया गया है कि ऐसे कौन-कौन से नेता हैं जो टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर सकते हैं बगावत करने वाले संभावित नेताओं की लिस्ट भी बना ली गई है उन पर निगरानी रखी जा रही है प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा है कि अगर किसी के दिमाग में बगावत करने का जरा भी विचार चल रहा है तो इस विचार को तुरंत बाहर निकाल दें।
युवाओं के साथ बुजुर्ग नेताओं के अनुभव को भी प्राथमिकता
इस बार विधानसभा चुनाव में 50 टिकट युवाओं को देना तय किया गया है राहुल गांधी के निर्देश पर युवाओं को इस बार प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है तो क्या बुजुर्ग नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा इस सवाल के जवाब पर प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहे कि जितना सम्मान युवाओं को दिया जाएगा उतना ही सम्मान बुजुर्ग नेताओं को भी दिया जाएगा बुजुर्ग के पास काम करने का लंबा अनुभव है पार्टी इस अनुभव का भी लाभ लेगी।
इस बार प्रदेश में कई मौजूदा विधायकों की केट की टिकट
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस बार प्रदेश में कई मौजूदा विधायकों की टिकट भी कटेगी। प्रदेश में 15 से 20 मौजूदा विधायकों की टिकट काटने की संभावना बनी हुई है जिनकी इस बार टिकट कर सकती है।