उदयपुरवाटी कस्बे में पुरानी तेल मील पर नगर पालिका ने किया नोटिस चस्पा
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर स्टेट हाईवे पर पुलिस थाने के नजदीक पुरानी तेल मील को नगर पालिका की बिना अनुमति के ध्वस्त करने पर नगर पालिका ईओ कर्मचारी पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर ध्वस्त की जा रही तेल मील पर नोटिस चस्पा किया है। लेकिन मौके पर काम बंद मिला मौके पर ना ही तो मालिक मिला और ना ही ठेकेदार ना ही कर्मचारी लेकिन नगरपालिका अधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी
में कर्मचारियों के साथ पुरानी तेल मील के मेन गेट पर नोटिस चस्पा किए हैं वही नोटिस में कहा है कि नगरपालिका की बिना अनुमति के ध्वस्त करने पर नगरपालिका को पता चला तो मौके पर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया है और कहां है आगे ध्वस्त किया गया तो नगर पालिका की ओर से तोड़ने वाले कर्मचारी ठेकेदार व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई करवाएगी। इस दौरान नगरपालिका अधिकारी ने मौके पर नगरपालिका कर्मचारियों को नोटिस चस्पा कर कर्मचारी को तैनात किया है।