उदयपुरवाटी एसडीएम ने राजनीतिक दलों की बैठक हुई चर्चा
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय में बुधवार को उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लॉयन ऑर्डर मॉडल कोड ऑफ़ कंटेंट के तहत रैली सभा को लेकर चर्चा की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई नियम निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के लोग बैठक में
शामिल रहे। इस दौरान आचार संहिता का पालन करना विभिन्न जाति धर्म समुदाय के बीच किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक पोस्ट या मंदिर मस्जिद गिरजाघर पूजा स्थलों पर निर्वाचन प्रचार मंच के रूप में प्रयोग नहीं करेगा किसी भी राजनीतिक दल के झंडे अलाउड स्पीकर आदि का बिना अनुमति के कोई प्रयोग नहीं करेगा।जो इस तरह की नियमों को उल्लंघन करेगा।उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया
गया है। तीन पारीयों में संचालित होगा जिसमें 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रहेगा। शिकायत मिलते ही तुरंत प्रभाव से शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी कंट्रोल रूम अवकाश के दिन भी 24 घंटे खुला रहेगा। क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अगतिविधि होती नजर आए तो उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम नंबर 01594 234 223 पर शिकायत या दें ताकि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जा सके।