उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी अनशन जारी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी lउपखंड कार्यालय के बाहर शनिवार को भी आमरण अनशन जारी रहा आमरण अनशन पर बैठे लोगों की मांग है कि पापड़ा गांव में गत 15 दिन पहले पेंटर व उसके पुत्र के साथ की गई मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए वही नवलगढ़ डीवाईएसपी सतपाल सिंह को हटाया जाए सहित कई मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों से शनिवार की सुबह मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे और उनसे समझाइश करते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और धरना समाप्त कर दो इस दौरान धरने पर बैठे पार्षद राजेंद्र ढेनवाल, पार्षद अजय तसीड़, सोनू कनवा, अमित रिया, जूली राठी, दिनेश ओलखा, कैलाश बबेरवाल, एडवोकेट हंसराज कबीर, प्रदीप कनवा, अविनाश छापोली, एडवोकेट संजय कुलदीप सराय,विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा,पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी , नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, राधेश्याम रचेता, पंकज, सचिन, अंकित ओलखा, श्याम गुढ़ा अजय कनवा दीपेंद्र सिंह इंद्रपुरा सहित अनेक लोग मौजूद थे