उदयपुरवाटीचिकित्साताजा खबर

उदयपुरवाटी अस्पताल में धूमधाम से मनाया नर्स दिवस jhunjhunu udaipurwati news

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व नर्स स्टाफ की ओर से नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ मीनाक्षी ने कहा जब भी कोई रोगी अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे स्वस्थ बनाने में जितना बड़ा योगदान एक डॉक्टर का होता है उतना ही महत्वपूर्ण रोल एक नर्स का भी होता है डॉक्टर मरीजों के उपचार के लिए जो भी दवा इंजेक्शन और अन्य निर्देश देते हैं उसका बेहतर तरीके से पालन नरसी करते हैं नर्स ना कि सिर्फ मरीजों के उपचार के लिए उन्हें समय से दवा देती है बल्कि दिन रात उनकी हर जरूरत का ध्यान रखती है इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे में बड़े ही धूमधाम से डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ नर्स दिवस मनाया इस दौरान कार्यक्रम में अस्पताल प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता डॉ मनोज सैनी डॉ. ममता डॉ मीनाक्षी डॉ. परमानंद शर्मा डॉ.अरुण सिंह सत्यनारायण सैनी अरविंद बुगालिया आनंद सिंह कैलाश बबेरवाल कुलदीप चोबदार सरोज बबीता इंदु रणवा शिवराज सिंह सुभाष सैनी राकेश और संजू पिंटू महेंद्र शुभकरण आशा कुमारी मंजू अरविंद सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अन्य खबर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!