उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी पुलिस थाने में गुरुवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाने में नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान बैठक में शामिल उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत एसआई रामदेव सिंह व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने कहा कि उदयपुरवाटी में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर आज पूरे प्रदेश में पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें बैठक में सीएलजी सदस्य शामिल रहे और सद्भावना भाईचारा बनाए रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई साथ ही बैठक में अन्य कई समस्या को लेकर पुलिस को अवगत कराया गया। नगर पालिका उपचेयरमैन प्रतिनिधि संजय खान ने सीएलजी बैठक में झुंझुनू रोड पर सड़क के दोनों तरफ होने वाले जाम को लेकर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को हटाने की मांग की। वही नगर पालिका द्वारा पिछले कार्यकाल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सही करवाने की मांग की ताकि पुलिस व आम जनता को सीसीटीवी कैमरे से पुलिस का सहयोग हो सके। इस दौरान उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने नगर पालिका चेयरमैन को सीसीटीवी कैमरे सही करवाने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान अमित कच्छावा ने थाने के बीट कांस्टेबल का नाम नंबर सार्वजनिक स्थान पर लिस्ट चस्पा करने की मांग रखी। जिस पर आम जनता के द्वारा पुलिस को जल्दी सूचना दी जा सके। इस दौरान कार्यक्रम में नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह उदयपुरवाटी एसडीएम रामसिंह राजावत एसडीम लीडर कैलाश सैनी एसआई रामदेव सेवानिवृत्त अध्यापक विद्याधर सैनी अकरम गाजी विष्णु स्वामी पार्षद मेहरखान विक्रम असवाल मनोज सैनी उप चेयरमैन प्रतिनिधि संजय खान विष्णु स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद थे
udaipurwati news jhunjhunu